रांची। जीएम सहित सीसीएल (CCL) के कई अफसरों का ट्रांसफर प्रबंधन ने कर दिया है। इन अफसरों में असिस्टेंट मैनेजर भी शामिल हैं। इसका आदेश अधिकारी स्थापना विभाग ने जारी कर दिया है।
तबादला किए गए अफसर सिविल संवर्ग के हैं। इनमें कुछ का एरिया बदला गया है। एक को मुख्यालय से एरिया भेजा गया है। सभी को संबंधितों को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
इनका हुआ है तबादला
