रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि अब तो बयानों से राज्य के युवा बेरोजगारों को छलना मुख्यमंत्री बंद करें। राज्य के युवा महा ठगबंधन की सरकार में पहले से ही बहुत छले जा चुके हैं।
श्री प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री का आज यह बयान हास्यास्पद है, जिसमे उन्होंने फरवरी-मार्च तक 15 हजार नौकरी दिए जाने की बात की है। उन्होंने कहा कि एक साल में 5 लाख नौकरी देने और पूरा नहीं करने पर इस्तीफे की बात करने वाले मुख्यमंत्री आज मार्च तक 15 हजार बेरोजगारों को नौकरी देने की घोषणा कर रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि सरकार की नीयत कैसी है।
श्री प्रकाश ने कहा कि हेमंत के पास कैसी जादू की छड़ी है, जिसके सहारे वे नौकरी देना चाहते हैं, जबकि राज्य में अबतक किसी भी प्रकार की कोई बहाली प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है। उल्टे सरकार की गलत नीतियों और लापरवाही के कारण राज्य में हजारों बहाल युवाओं की नौकरी पर तलवार लटक रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं पर पुलिसिया दमन रुकने का नाम नहीं ले रहा। रोज अनशन और धरना पर बैठे युवाओं पर लाठियां बरसाई जा रही। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का वायदा कर सत्ता पर बैठी सरकार आज मौन है।
श्री प्रकाश ने कहा कि इस सरकार ने युवाओं के साथ किसानों को भी छला है। धान की सरकारी खरीद नहीं होने से किसान सस्ते दाम पर धान बेचने को मजबूर है। धान खरीद में बिचौलियों को बढ़ावा दिया जा रहा। हताश और निराश मुख्यमंत्री एक साल की विफलता पर पर्दा डालना चाहते हैं, परंतु जनता इनके इरादे को समझ चुकी है।