रांची। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रांची क्षेत्र द्वारा बैंक का 110वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रांची क्षेत्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि सेंट्रल बैंक प्रथम स्वदेशी बैंक के रूप में गत 110 वर्षों से अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करता आ रहा है। भविष्य में भी हम अपने ग्राहकों को सर्वोच्च सेवा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प हैं।
श्री सिंह ने कहा कि सेंट्रल बैंक पर उनके प्रतिष्ठित ग्राहकों का भरोसा हमें अपने कर्तव्य पथ पर और गति के साथ चलने के लिये प्रेरित एवं प्रोत्साहित करता है। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक सतीश कुमार, विजय कुमार वर्मा, सुवीर कुमार, अविनाश कुमार एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने बैंक के संस्थापक सर सोरावजी पोचखानवाला के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।.