बालासोर रेल हादसे के बाद झारखंड आने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें

झारखंड
Spread the love

रांची। शुक्रवार की रात ओडिशा के बालासोर जिले में हुई भीषण रेल दुर्घटना के कारण झारखंड आने वाली ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इस वजह से कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

इसमें बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस प्रमुख है। इसके अलावा (12841) शालीमार-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस और (12876) आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन भी परवर्तित मार्ग से चलेगी।

जानें किस मार्ग से चलेगी ट्रेन

ओडिशा रेल हादसे की वजह से बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस के रूट को डायवर्ट किया गया है। अब ये ट्रेन अपने निर्धारित रूट की बजाय मुरी, चांडिल, सिनी, डांगोवापोसी, जरोली, नयागड़, जखपुरा होकर चलेगी। इसके अलावा आनंदविहार-पुरी एक्सप्रेस और शालीमार-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस राजाबेड़ा होकर चलेगी।

हेल्पलाइन नंबर जारी

भांगाबाजार में ट्रेन के डिरेल होने के कारण केजीपी रेल डिवीजन ने यात्रियों के लिए रांची और हटिया स्टेशनों का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। – 0651-27 87260 और 0651-27 87070

वहीं, हटिया स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर है- 9431351063, 0651-2600091 और 0651-27 88888

रांची स्टेशन हेल्पलाइन नंबर

-0651 27 87260

-0651 27 87070

– 9835921950