रांची। राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के समीप शुक्रवार को एक व्यक्ति से पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने झपट्टामार कर साढ़े तीन लाख रुपये छीन लिए।
इस संबंध में हिंदपीढ़ी के नेजाम नगर निवासी महबूब आलम ने लोअर बाजार थाना में अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि साढे तीन लाख रुपये सुजाता स्थित एचडीएफसी बैंक से निकालकर बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और झपट्टामार कर पीछे रुपये से भरे बैग लेकर फरार हो गये। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दयानंद कुमार मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।