हाजीपुर। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर। उनकी सुविधा के के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विशाखापट्टनम और बनारस के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसके परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
गाड़ी सं. 08588 विशाखापट्टनम-बनारस स्पेशल की परिचालन अवधि में और 2 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल विशाखापट्टनम से 21 जून और 28 जून, 2023 को भी चलायी जायेगी।
इसी तरह गाड़ी सं. 08587 बनारस-विशाखापट्टनम स्पेशल के परिचालन अवधि में और 2 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल ट्रेन बनारस से 22 जून और 29 जून, 2023 को भी चलायी जायेगी।
दोनों ट्रेनों की समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले से तय समय पर ही अपने-अपने स्टेशनों से चलेगी।