jharkhand

नेहा अरोड़ा बनी प्राथमिक शिक्षा निदेशक, दो डीएसई का भी तबादला

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार ने श्रीमती नेहा अरोड़ा को प्राथमिक शिक्षा निदेशक बनाया है। इसके साथ ही दो जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) का भी तबादला कर दिया है। इसका आदेश जारी कर दिया गया।

नेहा अरोड़ा 2012 बैच की आईएएस है। उसे प्राथमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान में वह पेयजल एवं स्‍वच्‍छता विभाग में अपर सचिव है। वह स्‍वच्‍छ भारत मिशन के मिशन निदेशक और झारखंड राज्‍य सहकारी बैंक की प्रशासक के प्रभार में भी है। कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।

गढ़वा के जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिलेश केरकेट्टा को रांची का जिला शिक्षा अधीक्षक बनाया गया है। वह अपने कार्यों के अतिरिक्‍त जिला शिक्षा पदा‍धिकारी के अतिरिक्‍त प्रभार में रहेंगे।

रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार को गढ़वा का जिला शिक्षा अधीक्षक बनाया गया है। वह गढ़वा के जिला शिक्षा पदाधिकारी अतिरिक्‍त प्रभार में रहेंगे। इसका आदेश स्‍कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 14 जून को जारी किया।