शिव स्थान की अतिक्रमित जमीन की कराई गई मापी

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ढबरिया गांव स्थित शिव स्थान की अतिक्रमित जमीन की शनिवार को कांडी अंचल अमीन ने मापी कर सीमांकन कर दिया। मौके पर कांडी अंचल के अंचल पदाधिकारी अजय कुमार दास भी सशस्त्र बल के साथ उपस्थित थे। मापी करके शिव स्थान की जमीन निकाली गई। इस जमीन की अंचल अमीन अमलेश कुमार यादव ने अंचल निरीक्षक जगन्नाथ मांझी के साथ मापी करते हुए भूखंड का सीमांकन कर दिया गया।

विदित हो कि ग्रामीणों ने 21 फरवरी, 2023 को शिव स्थान की अतिक्रमण की गई भूमि की मापी के लिए अंचल पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया था। उस आवेदन के आलोक में 17 जून, 2023 को उक्त भूखंड की मापी की गई।

बता दें कि खाता नंबर 155 व प्लॉट नंबर 366 में शिव स्थान के नाम से तीन डिसमिल गैरमजरूआ आम जमीन खतियान में वर्णित है। इस जमीन के एक भाग पर ग्रामवासी फखरुद्दीन अंसारी द्वारा अतिक्रमण करते हुए एक तरफ झोपड़ी लगाई गई थी। बगल में ईंट आदि निर्माण सामग्री रख दी गई थी। इस बावत ग्रामीणों ने कई बार फखरुद्दीन को ताकीद करते हुए उस स्थान से सभी सामग्री व झोंपड़ी हटा लेने की बात कही। लेकिन उसे बार-बार अनसूना किया जाता रहा।

फिर, अंचल कार्यालय में सरकारी अमीन से मापी का आवेदन दिया गया। जमीन की मापी कर एक ओर से 50 कड़ी और दूसरी ओर से 60 कड़ी जमीन नक्शा के अनुसार निकाल कर सीमांकन कर दिया गया। यह तीन डिसमिल होता है। मापी के बाद उपस्थित ग्रामीणों से हस्ताक्षर कराया गया।

इस मौके पर उक्त लोगों के अलावे कांडी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद, अंजू देवी, कृष्णा राम, प्रदीप कुमार मेहता, मुरली मेहता, अजय राम, सुखू राम, रामबरन, रघुनी रजवार, रामचंद्र चौधरी, अरविंद मेहता, पिंटू कुमार, अनुज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम लाल श्रीवास्तव, मुख देव राम, बब्लू कुमार, प्रमोद कुमार, अर्जुन कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, लालबाबू कुमार, रविंद्र कुमार, चितरंजन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।