रांची। प्रेमसंस मोटर के रांची के मेन रोड स्थित नेक्सा शोरूम में मारुति सुजुकी की नई SUV जिम्नी की लॉन्चिंग 9 जून को हुई। इस अवसर पर कंपनी के सीएमडी पुनीत पोद्दार ने ग्राहक को इसकी चाबी भी सौंपी।
चीफ जनरल मैनेजर शैलेश मिश्रा ने बताया कि जिम्नी की अब तक 180 से ज्यादा बुकिंग्स आ गयी है। यह निरंतर बुकिंग चालू है। जिम्नी SUV को ऑफ-रोडिंग को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाने के लिए बनाया गया है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये रखी है।
इसमें 6- Airbags, रियर व्यू कैमरा, ऑटो हेडलाइट विथ हेडलैंप वॉशर, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंटिअल्स, ESP with Hill Hold, हिल डेन्ट Decent कंट्रोल, आल 3- प्वाइंट ELR सीट बेल्ट्स विथ सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स उपलब्ध है।
डायरेक्टर अवध पोद्दार ने कहा कि नेक्सा में लॉन्च होने वाली ‘जिम्नी’ तीसरी SUV है। इसके साथ ही नेक्सा में ignis, Ciaz, XL6, Grand Vitara और Frane के साथ ही नेक्सा में ये सातवां प्रोडक्ट है, जिससे ग्राहक और टीम काफी उत्साहित है।
मारुति की जिम्नी को प्रेमसंस मोटर के Main रोड शोरूम के साथ-साथ बरियातु, हजारीबाग और देवघर में भी लांच किया गया।