किसानों को केसीसी और युवाओं को स्वावलंबन के लिए ऋण देना प्राथमिकता : मोहंती

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

जमुआ (गिरिडीह)। बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक सूर्यनारायण मोहंती ने पदभार ग्रहण किया। उन्‍होंने कहा है कि जिले के किसानों को केसीसी और शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।

मोहंती ने कहा कि कई स्वंयसेवी संस्थाएं महिलाओं की स्वंय सहायता समूह का गठन कर रोजगारपरक प्रशिक्षण दे रहे हैं। सभी प्रशिक्षित महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ऋण मुहैया कराया जाएगा।

मोहंती ने कहा की स्वावलंबन के लिए केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की वे कोशिश करेंगे। इसके पूर्व वे सरायकेला खरसावां जिला के एलडीएम थे। गिरिडीह में अभी उनकी पोस्टिंग हुई है।

मोहंती ने कहा कि शीघ्र बैंक से जुड़ी बीएलबीसी की बैठक बुलाएंगे। इस जिले में केसीसी ऋण अथवा अन्य योजनाओं के लिए आवंटित ऋण की समीक्षा करेंगे। सबों से समन्वय स्थापित कर जिले के विकास का रोडमैप तैयार करेंगे।