मानदेय में 4% बढ़ोतरी को लेकर हो रही देरी से पारा शिक्षकों में रोष

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। प्राथमिक सहायक अध्यापक (पारा शिक्षकों) के मानदेय में 4% की बढ़ोतरी को लेकर जिले के कांडी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय व पंचायत स्तरीय प्रशासनिक व अनुशासनिक प्राधिकार के गठन में देरी हो रही है। इससे पारा शिक्षकों में रोष व्याप्त है।

सोमवार को पारा शिक्षक कांडी बीआरसी और प्रखंड कार्यालय पहुंचे। उन्‍होंने बीईईओ, प्रखंड प्रमुख व प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर बात करनी चाही, किंतु दोनों पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रखंड प्रमुख कार्यालय में मौजूद नहीं थे।

सुबह 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक इंतजार करने के बाद सभी शिक्षक अपने-अपने घर वापस लौट गए। कांडी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष रामरंजन, वरिष्ठ शिक्षक अरुण पांडेय व राजेश कुमार दुबे ने कहा कि गढ़वा जिले के अधिकतर प्रखंड में प्रशासनिक व अनुशासनिक प्राधिकार का गठन कर जिला के साथ-साथ राज्य को भेजा जा चुका है। हालांकि कांडी में इस सम्बन्ध में अधिकारि‍यों द्वारा सिर्फ एक कदम बढ़ना दुखद है।

विभाग द्वारा 7 माह पूर्व पत्र निर्गत किए जाने के बाद भी कांडी के पारा शिक्षकों के सेवा सम्पुष्टि कार्य अधर में लटका हुआ है। पांच जून को प्राधिकार की गठन के लिए बैठक बुलाई गई थी, लेकिन उक्त बैठक में भी आधा-अधूरा ही कार्य हो सका।

शिक्षकों ने पुनः प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी व बीईईओ से मिलकर शिक्षकों के सेवा सम्पुष्टि के कार्य को अविलम्ब पूरा कराने का निर्णय लिया। इधर इस सम्बन्ध में बीपीओ बीरेंद्र प्रसाद व लेखपाल प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि गर्मी की छुट्टी की वजह से देरी हुई है। प्राथमिकता के आधार पर जल्द उक्त कार्य को पूरा किया जाएगा। जून माह के मानदेय के साथ 4 प्रतिशत भी जोड़ कर भुगतान होगा।

मौके पर अमरेंद्र कुमार पंडित, अनिल कुमार सिंह, उदय कुमार गुप्ता, करंजु पाल, नरेंद्र मिश्रा, दुर्गेश कुमार सिंह, अवधेश मेहता, देवेंद्र चौबे, रामनरेश मेहता, जयप्रकाश सिंह, राकेश कुमार सिंह, उज्ज्वल पांडेय, रामेश्वर पाल, कृष्णा पांडेय, रामकिशुन राम, विनोद मिस्त्री, उदय राम, रामजी यादव, राकेश मेहता, सतेंद्र कुमार मेहता, सतेंद्र कुमार, नरेश प्रजापति, उपेंद्र राम, महेंद्र मेहता, जगदीश विश्वकर्मा, रामलखन राम, संजय कुमार, संतोष पाल, दिता राम, प्रमोद कुमार, सुदेश्वर मिस्त्री, अरुण कुमार, रामेश्वर पाल सहित कई सहायक अध्यापक उपस्थित थे।