रांची। जेसीआई रांची उड़ान के तत्वावधान में 5 और 6 जुलाई को फैशन एंड लाइफस्टाइल प्रदर्शनी ‘ग्लिट्ज एंड ग्लैम’ का आयोजन रांची क्लब में किया गया है। इस प्रदर्शनी में दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, जयपुर एवं कोलकाता के व्यापारी भी स्टॉल लगाएंगे।
प्रदर्शनी में डिजाइनर साड़ी, स्टाइलिश बैग, किड्स, आकर्षक आइटम इत्यादि के स्टॉल रहेंगे। इससे होने वाले आमदनी को जेसीआई समाज सेवा में खर्च करेगा। प्रदर्शन के पोस्टर का विमोचन 13 जून को किया गया।
मीडिया प्रभारी रूपा मोदी ने बताया कि इस आयोजन की प्रोजेक्ट चेयरमैन शिखा खिरवाल, राखी खिरवाल, अदिति मेवाड़ा, खुशबू जैन, ट्विंकल छावनीका है। प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर आभा भंडारी बनाई गई हैं।
प्रदर्शनी के आयोजन में जेसीआई उड़ान की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, सचिव प्रीति बागला, पूर्व अध्यक्ष राखी जैन, वृंदा अग्रवाल, अर्चना मुरारका, पल्लवी साबू, दीप्ति बजाज, आभा भंडारी, राखी गंगवाल जैन, विनीता चितलांगिया, निधि सर्राफ, कृति बुधिया, रेखा राईका, मनीषा सोमानी, कोमल रूंगटा, सुमिता अग्रवाल, अनीता सोमानी सहित अन्य सदस्यों कर रहे हैं।