रांची विश्वविद्यालय के विभाग और कॉलेजों में कल से होगी नियमित कक्षाएं

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। रांची विश्वविद्यालय ने विभिन्न कॉलेज और विभागों में 4 मार्च से नियमित कक्षाएं होगी। झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में विश्विविद्यालय प्रशासन ने पठन-पाठन के लिए गाइड लाइन जारी कर दिया है। इसके तहत 4 मार्च से नियमित पढ़ाई होगी। प्रत्येक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विभागों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल की गाइड लाइन के अंतर्गत सभी कमरें को सेनिटाइज करने को कहा गया है।

विवि की अधिसूचना के आलोक में डोरंडा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूनम कुमारी की देखरेख में पूरे कॉलेज के सभी विभागों के अंतर्गत आने वाले क्लास रूम्स को सेनिटाइजड़ किया गया। साफ-सफाई की गई। कल से डोरंडा महाविद्यालय में सभी कक्षाएं संचालित की जाएगी।

सेनिटाइज कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ संजीव चतुर्वेदी, डॉ सुनील कुमार, डॉ मुस्ताक अहमद, बड़ा बाबू रिझु कच्छप सहित कई कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।