रांची। डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गांधीनगर के छात्रों ने इस वर्ष की नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित कुमार ने सामान्य श्रेणी में 8017, नंदिनी सिन्हा ने 8881, आफताब ऊर्ज 20771, सौम्या प्रिया 10543, तनजिल बकार ने ओबीसी श्रेणी में 1324, स्निग्धा झा AIR रैंक 56833 के साथ उत्तीर्णता को प्राप्त कर विद्यालय का नाम ऊंचा किया है।
प्राचार्य एसके सिन्हा ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके लिए उन्होंने छात्रों की कड़ी मेहनत शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन और अभिभावकों की सहभागिता की सराहना की।