जनवरी में पांच कोयला कंपनियां उत्‍पादन में पिछड़ी

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

  • एनसीएल और एसईसीएल बीते साल से आगे
  • ईसीएल और बीसीसीएल सबसे अधिक पीछे

रांची। चालू वित्‍तीय वर्ष के जनवरी, 2021 में कोल इंडिया की पांच कंपनियां उत्‍पादन में पिछड़ गई है। इन कंपनियों का उत्‍पादन पिछले साल से भी कम रहा। एनसीएल और एसईसीएल ने पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी दर्ज की है। बीसीसीएल और ईसीएल सबसे अधिक पीछे है।

दो कंपनियां सबसे फिसड्डी

ईसीएल और बीसीसीएल ने पिछले साल की तुलना में लगभग 14 फीसदी कम कोयले का उत्‍पादन कि‍या है। इसके बाद सीसीएल ने 9.9, डब्‍ल्‍यूसीएल ने 5.3 और एमसीएल ने 7.4 फीसदी कम कोयले का उत्‍पादन किया।

लगभग 4 फीसदी की कमी

जनवरी में कोल इंडिया की विभिन्‍न कंपनियों ने उत्‍पादन में करीब 2.6 मि‍लियन टन की कमी दर्ज की गई है। कोल इंडिया ने जनवरी, 2020 में 63.1 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन किया था। इसके विरुद्ध कंपनी जनवरी, 2021 में 60.5 मिलियन टन कोयले का उत्‍पादन किया। इस हिसाब से उत्‍पादन में 4.1 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

एनसीएल सबसे आगे

कोयला उत्‍पादन में एनसीएल सबसे आगे रही। इस पिछले साल की तुलना में इस वर्ष जनवरी में 9.9 फीसदी अधिक कोयले का उत्‍पादन किया। एसईसीएल ने उत्‍पादन में मामूली 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

जनवरी, 2021 तक कंपनीवार कोयला उत्‍पादन (एमटी में)

कंपनीइस सालपिछले साल
इसीएल4.45.2
बीसीसीएल2.32.7
सीसीएल7.07.8
एनसीएल10.49.5
डब्‍ल्‍यूसीएल6.26.6
एसइसीएल15.515.5
एमसीएल14.515.7