फिरायालाल पब्लिक स्कूल की छात्रा सान्या वर्मा ने क्वालिफाई की नीट

झारखंड
Spread the love

रांची। नीट यूजी-2023 का रिजल्ट जारी हो गया। इसमें फिरायालाल पब्लिक स्‍कूल की छात्रा सान्या वर्मा ने 604 अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है। बचपन से ही सान्या को डाक्टर बनने की अभिलाषा थी।

बायोलॉजी की शिक्षिका श्रीमती शाईनी ने कहा कि सान्या बहुत मेहनती और अपने लक्ष्य के प्रति पूर्णतया समर्पित स्टूडेंट थी। कक्षा शिक्षिका और केमिस्ट्री की शिक्षिका अंकिता ने कहा कि हम सब को सान्या से यही उम्मीद थी। उसने इसे पूरा भी किया।

प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने सान्या वर्मा एवं उनके परिजनों को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि ये विद्यालय के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। इस रिजल्ट से न सिर्फ यहां के बच्चे प्रेरित होंगे, बल्कि शिक्षकों में भी एक नया उत्साह आ जाता है। विगत कई वर्षों से इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में यहां के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है।