डीएसई सह डीईओ मिथिलेश केरकेट्टा का शिक्षक संघ ने किया स्‍वागत, ये समस्‍याएं बताई

झारखंड
Spread the love

रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की रांची शाखा के सदस्‍य नवनियुक्त रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिलेश केरकेट्टा से मिले उनका पुस्तक और पेड़ भेंट कर स्वागत किया।

संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने डीएसई का स्वागत करते हुए शिक्षक समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्‍हें बताया कि शिक्षकों का वर्षों से प्रमोशन बाधित है। बात-बात पर शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया जाता है।

संघ ने डीएसइ का ध्‍यान मध्याह्न भोजन में बुकिंग कॉस्ट, जरूरतमंद व गंभीर बीमार शिक्षकों का प्रतियोजन, समय पर संचिका का निष्पादन आदि विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर भी आकृष्‍ट किया डीएसई ने भरोसा दिया कि‍ शिक्षक समस्याओं के निदान की हर संभव कोशिश की जाएगी।

स्वागत करने वालों में अनूप केसरी, नसीम अहमद, संतोष कुमार, हरे कृष्ण चौधरी, राकेश कुमार, सलीम सहाय, कृष्णा शर्मा, रंजीत मोहन, अफसरुउद्दीन, योगेंदर द्विवेदी, सतीश बढ़ाईक, राजेश तिवारी, संतोष कुमार, जुबेर अहमद, तुफेल अंसारी, भीम सिंह मुंडा, मदन स्वांसी आदि शामिल थे।