इंतजार की घड़ियां खत्म। आखिरकार झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र कल शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 9 सितंबर तक चलेगा। सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। हेमंत सरकार इस सत्र में चालू वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट पेश करेगी।
इसके आलावा कई विधेयकों को भी सदन में रखा जायेगा। 6 सितंबर को सदन में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव चालू वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक बजट पेश करेंगे। 7 सितंबर को बजट पर वाद-विवाद और मतदान होगा। सत्र के सफल संचालन को लेकर स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने विधायक दल के नेताओं के साथ-साथ राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। विधायक दल के नेताओं की बैठक में भाजपा शामिल नहीं हुई। सदन में सोमवार को बारह बजे से साढ़े बारह बजे तक मुख्यमंत्री प्रश्नकाल होगा जिसमें विधायक मुख्यमंत्री से सीधे नीतिगत सवाल करेंगे।