Bihar : नियोजित शिक्षकों ने भरी हुंकार, बिना शर्त मिले राज्यकर्मी का दर्जा, देखें वीडियो

बिहार देश
Spread the love

राजेश कुमार मिश्रा

गया (Bihar)। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की गया जिला इकाई के बैनर तले लगातार शांतिपूर्ण सत्याग्रह धरना दिया जा रहा है। गुरुवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अभिराम सिंह थे। सत्याग्रह धरना की अध्यक्षता जिला इकाई के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की। सभा का संचालन जिला सचिव डॉ अनुज कुमार ने किया।

धरना स्‍थल पर जिले के साथ साथ शेरघाटी अनुमंडल के शिक्षक/शिक्षिकाओं का जमावड़ा रहा। अनुमंडल सचिव अनिल कुमार उर्फ मुनमुन ने कहा कि हर हाल में सरकार को इस नियमावली को वापस लेकर नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देना होगा।

राज्य कार्यकारणी के सदस्य आशुतोष कुमार ने कहा कि बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग लगातार नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभाव एवं सौतेलापूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। शैक्षणिक वातावरण प्रभावित करते हुए अराजकता को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं।

गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के नेता सह पूर्व प्रत्याशी अभिराम सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है। बिहार सरकार को अविलंब शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान करें।

धरना में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर में संकल्प को दोहराते हुए कहा कि राज्यकर्मी का दर्जा और हम लेकर रहेंगे।

तरुण कुमार, कमलेश चौधरी, योगेश कुमार, ओम प्रकाश, चंद्रमौली शर्मा, श्रीकांत विश्वकर्मा, देवेंद्र कुमार, सीताराम, बसन्त कुमार बसन्त, राघवेंद्र कुमार, अबोध कुमार सहित सत्याग्रह में लगातार संघर्षरत जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव अनुज कुमार, राज्य कार्यकारणी सदस्य आशुतोष कुमार, संरक्षक रागीब हसन सहित उपस्थित तमाम शिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सभा में संरक्षक रागीब हसन, कुणाल किशोर, राजीव नयन, कमल किशोर, श्री निवासन, अविनाश कुमार, अरविंद कुमार, कुंदन झा, संजय कुमार प्रवीण, ऋषि कुमार, महादेव सिंह, पिंटु कुमार, निलेश कुमार, इंद्रजीत कुमार, गौतम बुद्ध, धर्मेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार, प्रवीण, रंजीत चौधरी, सर्वजीत, राजीव रंजन, राजेश भारती, रंजीत कुमार सिंह, दीनानाथ सिंह, राकेश रौशन, प्रियरंजन, विवेक कुमार, शैलेंद्र कुमार, रंजन कुमार, भुनेश्वरी कुमारी, सुनील कुमार, सरफराज अहमद अंसारी, मनीकांत सिरमौर, अमित कुमार, राघवेंद्र कुमार, राजकुमार, दीपक कुमार, शिक्षक/शिक्षिकाएं, पुस्तकालय अध्यक्ष सहित अन्‍य मौजूद थे।