आदित्यपुरः संस्कार प्ले स्कूल में समर कैम्प का उद्घाटन कर बोले राजन- बच्चों में संस्कार देना हमारा नैतिक कर्तव्य

झारखंड
Spread the love

आदित्यपुर। बच्चों में संस्कार देना हमारा नैतिक कर्तव्य है और मैं बच्चों में भगवान देखता हूं। उक्त विचार आदित्यपुर के थाना प्रभारी राजन कुमार ने आदित्यपुर भाटिया बस्ती स्थित संस्कार प्ले स्कूल में सामाजिक संस्था भारत संस्कार द्वारा आयोजित समर कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में सदा अपने कर्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी से करता हूं। इसके पूर्व विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती उर्वशी मेहता ने मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया। संचालन उपाध्यक्ष एसडी प्रसाद ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष विनोद वार्ष्णेय ने किया।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि एमएम सिंह, संगठन सचिव प्रमोद गुप्ता थे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि राजन कुमार ने दीप जलाकर समर कैम्प का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर शिक्षिका कुमकुम, मुनमुन, अर्चना, योग टीचर पम्मी, ड्राइंग टीचर लखन महतो, शिवा, स्टाफ अंजना, सावित्री के अलावा बेबी डॉली, पिंकी, प्रीति, मुनु, चिप्पी नंदा, रेखा, नम्रता, एस राउतरे और भारी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।