तुईमू और पेशरार पंचायत में खुलेगा आधार सेंटर, सेन्‍हा का भी हो शुरू

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। उप विकास आयुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में जिला आधार निगरानी समिति की बैठक जिला परिषद स्थित उनके कार्यालय में 3 जून को हुई। इसमें तुईमू और पेशरार पंचायत में आधार सेंटर अधिष्ठापन का निर्देश जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिया गया।

छात्रवृति, पेंशन आदि योजनाओं में जिन लाभुकों का आधार पंजीकरण नहीं हुआ है, उनका आधार पंजीकरण कराने का आदेश दिया। सेन्हा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार सेंटर को पुनः प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

जिला के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का कार्यालय में विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये आधार किट और टैब को शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का पंजीकरण कराने का आदेश दिया गया। साथ ही, महिला पर्यवेक्षिकाओं का आधार परीक्षा करा कर उनका क्रेडेंशियल कराने का निर्देश दिया।

जिन नागरिकों का आधार कार्ड 10 वर्ष पुराना हो चुका है, उनका आधार अद्यतन कराने के लिए प्रचार-प्रसार कराने का आदेश दिया गया।

आज की बैठक में डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, प्रोजेक्ट मैनेजर यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय, रांची, जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी कोषांग समेत अन्य उपस्थित थे।