राज्‍यपाल ने की बिहार आई बैंक ट्रस्‍ट की बैठक, दिए ये निर्देश

झारखंड
Spread the love

रांची। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की अध्यक्षता में राजभवन में बिहार आई बैंक ट्रस्ट की बैठक 3 मई को हुई। राज्यपाल ने ट्रस्ट के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे और प्रभावी बनाने की दिशा में समर्पित होकर कार्य करने का निर्देश दिया।

राज्‍यपाल ने कहा कि ट्रस्ट आम जनमानस के हित में पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करें, ताकि यह आई बैंक अपने कार्यों से गरीबों के लिए वरदान सिद्ध हों। उन्होंने कहा कि इस आई बैंक के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे, इसके लिये सभी ट्रस्टी समर्पित रहें।

राज्यपाल ने सभी ट्रस्टी से कहा कि वे विजन के साथ कार्य कर मानव-कल्याण व परोपकार की दिशा में अन्य के लिए प्रेरणा का कार्य करें।

बैठक में विकास आयुक्त-सह-अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य विभाग) अरुण कुमार सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी, प्रधान सचिव (वित्त विभाग) अजय कुमार सिंह, बिहार आई बैंक ट्रस्ट की सचिव डॉ प्रोन्नति सिन्हा समेत ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपस्थित थे।