बीएसएनएल मात्र 187 रुपये में दे रही प्रतिदिन 2 जीबी डाटा

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए डाटा एवं कॉल की सेवाए किफायती दर पर उपलब्ध करा रही हैं। ग्राहक मात्र 187 रुपये में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा पा सकते हैं।

बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक केके सिंह ने और प्रधान महाप्रबंधक (विपणन) सुजीत कुमार ने कहा कि कंपनी का ध्येय सदैव ग्राहकों को सस्ती दरों पर सेवा प्रदान करना रहा है न कि मुनाफा कमाना। आम जनता का बीएसएनएल के उपर भरोसा और बढ़ा है।

ये है कंपनी की टैरिफ

कंपनी के मुताबिक 1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा और असीमित कॉलिंग की सुविधा 90 दिन के लिए मात्र 485 रुपये में दे रही है।

कंपनी 2 जीबी प्रतिदिन डाटा और असीमित कॉलिंग की सुविधा के साथ 100 फ्री एसएमएस भी 90 दिन के लिए मात्र 499 रुपये मे दे रही है।

कंपनी 2 जीबी प्रतिदिन डाटा की सुविधा 28 दिन के लिए मात्र 187 रुपये में दे रही है।

एफआरसी 249 अपने ग्राहकों को 2 जीबी प्रतिदिन डाटा और 45 दिनों की वैधता दे रही है।