RKMU ने सीसीएल कामगारों के लिए मांगी स्‍मार्ट कार्ड की सुविधा

झारखंड
Spread the love

रांची। राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनि‍यन (RKMU) ने सीसीएल के कामगारों के लिए स्‍मार्ट कार्ड की सुविधा देने की मांग की है। यूनियन की संरचनात्मक बैठक रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस में बुधवार को हुई। इसकी अध्‍यक्षता सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा ने की। इसमें कई मुद्दे उठाए गए और उनपर सैद्यांतिक सह‍मति बनी।

बैठक में यूनि‍यन कि ओर से राजेश कुमार सिंह, ललन प्रसाद सिंह, गजेंद्र सिंह,  सुनील कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह, बैरिसटर सिंह, भीम प्रसाद मेहता, मो जहूर, मनिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, देवेंद्र सिंह, कन्हैया पाण्डेय, जेडएच खान, देव पाल मुंडा, हलीम खान, तिला महतो, केके चतुर्वेदी, लखन महतो, सुशील कुमार सिंह, गणेश राम सहित सभी क्षेत्रों के श्रमिक उपस्थित रहे।

इन मुद्दों को उठाया

सभी क्षेत्रों में रेफरल प्रक्रिया सरल की जाए।

स्कूल बस की स्थिति में सुधार हो।

डकरा सेन्ट्रल अस्पताल में डॉक्‍टर और पारा मेडिकल स्टाफ की पदस्थापना हो

ठेका श्रमिकों को नियमित कामगारों की तरह सुविधा दी जाए

चुरी भूमिगत खदान में 2016-17 की लंबि‍त प्रोतसाहन राशि का भुगतान हो।

श्रमिक प्रतिनिधियों की रचनात्मक भूमिका के लिए प्रशिक्षण दिया जाए।

डकरा में विभिन्न कोलोनि‍यों में पानी की समस्या को दुरुस्त कि‍या जाए।

उत्पादन के लिए पर्याप्त मशीनो को उपलब्ध कराया जाए।

कर्मचारि‍यों को स्मार्ट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।