Jharkhand Weather News

हिमालय की तलहटी में केंद्रि‍त है मॉनसून टर्फ, झारखंड में ये होगा असर

झारखंड मौसम
Spread the love

  • कल कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

रांची। मॉनसून टर्फ फिलहाल हिमालय की तलहटी में केंद्रि‍त है। इसकी वजह से आने वाले दिनों में झारखंड में अच्‍छी बारिश होने की उम्‍मीद है। मंगलवार यानी 2 अगस्‍त को कई जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है। गर्जन के साथ वज्रपात हो हो सकता है। राज्‍य में अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने दी।

आनंद ने बताया कि 2 और 3 अगस्‍त को राज्‍य के लगभग सभी स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

4 और 5 अगस्‍त को राज्‍य में कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

6 और 7 अगस्‍त को राज्‍य में लगभग सभी स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है।

आनंद ने बताया कि 2 अगस्‍त को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, रामगढ़, रांची, बोकारो जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है। राज्‍य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है।

वज्रपात की आशंका को देखते हुए लोग से सुरक्षित जगहों में रहें। पेड़ के नीचे खड़े नहीं हो। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसानों को खेतों में नहीं जाए और मौसम सामान्‍य होने का इंतजार करें।