केंद्रीय विद्यालय राजेंद्र नगर का रिजल्‍ट 95 फीसदी से अधिक

झारखंड
Spread the love

रांची। सीबीएससी द्वारा देशभर में घोषित 10वीं और 12वीं के नतीजों से छात्र छात्राओं में हर्ष दिखा। अभिभावकों और शिक्षकों ने भी प्रतीक्षा के अंत होने पर राहत की सांस ली। महामारी के पहले के साल यानी 2019 के नतीजों से इस साल के नतीजे 4 प्रतिशत बेहतर रहे हैं।

स्थानीय केंद्रीय विद्यालय सीसीएल, राजेंद्रनगर के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां का रिजल्‍ट 95 प्रतिशत से भी ज्यादा रहा। कक्षा दसवीं में स्वास्तिका कुमारी पहले स्थान पर रहीं। उसने 94.2% अंक अर्जित किए। दूसरे स्थान पर निशा भारती 91.8% के साथ और तीसरे स्थान पर 90.6% के साथ पूनम कुमारी रहीं।

कक्षा बारहवीं में सुहानी श्री गुप्ता पहले स्‍थान पर रही। मोहित मिश्रा दूसरे स्थान ओर तीसरे स्थान अभय राज को प्राप्त हुआ।

स्‍कूल के प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार और एस तिग्गा ने बच्चों के भविष्य की मंगल कामना की। सभी शिक्षकों के प्रयत्नों को सराहा। सभी पूर्व शिक्षकों और पूर्व प्राचार्या के प्रति आभार जताया।