नेतरहाट घाटी में रास्ते के किनारे बने गार्डवाल में बैठा दिखा तेंदुआ

झारखंड
Spread the love

लातेहार। नेतरहाट घाटी में रास्‍ते के किनारे बने गार्डवाल पर तेंदुआ बैठा दिखा। इसे एक राहगीर ने अपने कैमरे में कैद किया। नेतरहाट घाटी के गुमला-लातेहार सीमांत के सिरसी मोड़ पर यह दिखा।

पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र नेतरहाट के गुमला-लातेहार सीमांत के सिरसी मोड़ पर पर वन्यजीव तेंदुआ दिखा है। यह तेंदुआ नेतरहाट के रास्ते किनारे बने गार्डवाल में बैठा हुआ था।

नेतरहाट निवासी पवन बड़ाईक ने बताया कि 10 मई को वह नेतरहाट से अपने मित्र जोनसन टोप्पो के साथ फोर व्हीलर में महुआडाड़ जा रहे थे। इस दौरान घाटी के सिरसी मोड़ पर गार्ड वॉल में 6.55 बजे एक तेंदुआ बैठा दिखाई दिया।

फिर उन लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में तेंदुआ की तस्वीर ली। इसके बाद तेंदुआ गाड़ी की लाइट देखकर सिरसी जंगल की ओर निकल गया।