रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने 120 बच्चों को दिया प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 27 मई को किया गया है। सम्मान समारोह की अध्यक्षता रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने की। इसका उद्घाटन अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने किया। मौके पर 120 बच्‍चों को प्रतिभा प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार दिया गया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस केके खंडेलवाल ने कहा कि सफलता प्राप्ति के लिए अपने लक्ष्य पर सतत ध्यान देना, अनुशासन, परिश्रम एवं विनम्रता एक छात्र का मूल मंत्र है। यह उसे सदा प्रेरित करते हुए लक्ष्य की ओर अग्रसित करता है। स्वयं पर विश्वास लक्ष्य के प्रति ईमानदारी, सच्ची लगन धैर्य एवं दृढ़ संकल्प लक्ष्य पाने की सबसे बड़ी कुंजी है।

विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति रमेश मेरठिया ने कहा कि‍ इस तरह के आयोजन कर मेधावी छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सम्मान देने से बच्चों के प्रतिभाओं मे ऊर्जा का संचार होता है। बच्चों का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। उनके निर्माण का बच्चों को जिस दिशा में मोड़ा जाएगा इसी दिशा में यह भविष्य में आगे बढ़ेंगे उन्हें सकारात्मकता का होने से वो देश समाज और परिवार के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।

गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने कहा कि‍ सम्मेलन ने सदैव आगे बढ़कर सशक्त और सकारात्मक भूमिका का निर्वाह किया है। समाज के बच्चे शिक्षा के हर क्षेत्रों में पूरे देश में सफलता के परचम लहरा रहे है। इससे समाज के युवाओं को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

सम्मान समारोह में सीबीएसई एवं आईसीएसई 2023 की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 90% से भी अधिक से अंक प्राप्त करने वाले 120 मारवाड़ी समाज के छात्र- छात्राओं को प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रोफेशनल डिग्री में एमबीएसएस डॉ निकिता राजगढ़िया, सीए इशिका भूत, निखिल चौधरी, अंशु चौधरी, सीएफए शिवानी चितलांगिया, एमबीए तुषार खंडेलवाल, कौशल कौशिक, आदर्श पोद्दार, एलएलबी रिशिका कौशिक, बैडमिंटन में गीतांजलि भाला मे सफलता पाने वाले छात्र- छात्राओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में अनुपम एवं विशेष योगदान देने वाले समाज के रत्नों मे विशिष्ट सेवा सम्मान ललित केडिया एवं नेमीचंद अग्रवाल को और समाज रत्न सम्मान-भागचंद पोद्दार, पद्म चंद्र जैन, रेखा जैन पांड्या, सुशीला गुप्ता को एवं विशिष्ट प्रतिभा सम्मान यजत नारसरिया को दिया गया।

स्वागत एवं अभिनंदन रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री ललित कुमार पोद्दार एवं सभी पदधारियों ने पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर किया। प्रतिभा सम्मान समारोह का संचालन संयोजक विनोद कुमार जैन और धन्यवाद कोषाध्यक्ष अशोक नारसरिया ने किया।

इस अवसर पर ओम प्रकाश अग्रवाल, पवन शर्मा, कमल कुमार केडिया, नंदकिशोर पाटोदिया, संजीव विजयवर्गीय, मनोज चौधरी, पवन पोद्दार, चंडी प्रसाद डालमिया, संजय सर्राफ, प्रेम मित्तल, प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप राजगढ़िया, अरुण बुधिया, सुरेश जैन, सज्जन पाड़िया, डॉ ओम प्रकाश प्रणव, अनिल अग्रवाल, सुरेश चौधरी, कौशल राजगढ़िया, सुनील पोद्दार, मुकेश काबरा, पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, प्रदीप नारसरिया, राजेश भरतिया, किशोर मंत्री, मनीष लोधा, डॉ रामाधीन सिंह, अमित शर्मा, नारायण विजयवर्गीय, विमल दशानी, रिंकू अग्रवाल, राजेश कौशिक, अमित चौधरी, आकाश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, निर्मल बुधिया, दीपक लोहिया, मनोज  रूईया, आशीष अग्रवाल, डॉ विष्णु राजगढ़िया, मोहन खंडेलवाल, विश्वनाथ जाजोदिया, शत्रुघ्न गुप्ता, छोटेलाल जैन, राजेंद्र केडिया, अशोक पुरोहित, अजय डीडवानिया, दीपेश निराला, नरेश बंका, अरुण केजरीवाल, किशन साबू, मुकेश पोद्दार, प्रमोद बजाज, अजय खेतान, शैलेश अग्रवाल, नरेंद्र नवेटिया, सौरव बजाज, जितेश अग्रवाल, संजय सर्राफ के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे।