Jharkhand : गृह और अंतर जिला स्थानांतरण पर आरपार की लड़ाई की तैयारी में शिक्षक

झारखंड
Spread the love

  • विभागीय नियमावली का किया जाए अनुपालन : मोर्चा

रांची। झारखंड (Jharkhand) के सरकारी शिक्षक गृह जिला और अंतर जिला स्थानांतरण के मुद्दे पर आरपार की लड़ाई करेंगे। इस मुद्दे को लेकर झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के आह्वान पर राज्य के शिक्षकों ने बैठक कर आगे की रणनीति बनाई।

मोर्चा की बैठक रांची के बिरसा चौक स्थित सेवा भारती के सभागार में 28 मई, 2023 को हुई। इसकी अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक विजय बहादुर सिंह ने की। इसमें एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के राज्य के विभिन्न जिलों से शिक्षक प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी पीड़ा बताई। प्रतिकूल परिस्थितियों में शिक्षण जैसे महत्तवपूर्ण कार्य करने में होने वाली समस्याओं से मोर्चा को अवगत कराया।

मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद ने कहा कि आरटीई 2009 के तहत बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा उपलब्ध कराने के मूलभूत नियम के आलोक में दिवंगत शिक्षा मंत्री द्वारा वर्ष 2020 में गृह जिला अथवा अंतर जिला स्थानांतरण के संबंध में शिक्षा सचिव को पत्र प्रेषित किया था। मंत्री के पत्र की अनदेखी राज्य की शिक्षा व्यवस्‍था और छात्र हित के साथ-साथ शिक्षक हित के प्रतिकूल है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य के शिक्षकों का गृह जिला अथवा अंतर जिला स्थानांतरण करते हुए दिवंगत शिक्षा मंत्री के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर राज्य में संवैधानिक दायित्व की रक्षा करने की मांग की।

मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरुण कुमार दास ने सरकार से मांग की कि पूर्व की स्थानांतरण नियमावली को ही बहाल करते हुए यथाशीघ्र सामान्य स्थानांतरण सहित गृह जिला अथवा अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया को आरंभ की जाए। एक ही नियमावली को बार-बार संशोधन कर राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मात्र प्रयोगशाला बनाकर रख दिया गया है। इससे शिक्षा व्‍यवस्‍था बदहाली की ओर जा रही है। सरकार से इसे रोकने का आगाह किया। उन्‍होंने कहा कि इसकी अनदेखी पर मोर्चा राज्य की शिक्षा एवं शिक्षक हित में आंदोलन करने को विवश हो जायेगा।

एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने मोर्चा के साथ मिलकर विभागीय सचिव से लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता कर यथाशीघ्र शिक्षकों के गृह जिला अथवा अंतर जिला स्थानांतरण का कार्य पूर्ण करने की गुहार लगाई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे मोर्चा के संयोजक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि सभी शिक्षकों की एकजुटता के साथ बेहतर कार्यनीति के माध्यम से गृह जिला अथवा अंतर जिला स्थानांतरण के लिए यथाशीघ्र एक कमेटी गठित की जाएगी। सरकार को स्थानांतरण प्रक्रिया यथाशीघ्र आरंभ करने का दबाव दिया जाएगा।

बैठक में मोर्चा के एनामुल हक, अजय कुमार, मोहम्मद फखरुद्दीन, तौहीद  आलम, राकेश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, शहादत हुसैन के साथ एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के दीपक साव, राम कुमार झा, अजय उरांव, विक्टर विजय समद, विनोद कुमार महतो, आफताब आलम, श्वेता कुमारी, प्रमोद कुमार साहू, राजेश पाल, शिवनारायण कुमार, अभिषेक कुमार, कौशल्या कुमारी सहित अन्‍य शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे।