कोलकाता। कोल इंडिया (Coal India) प्रबंधन ने बड़ी संख्या में अफसरों को जीएम बनाया गया है। इसका आदेश निकला दिया गया है। इसमें विभिन्न संवर्ग के अफसर शामिल हैं।
अधिकारियों को ई-7 से ई-8 में प्रमोशन दिया जाना है। इसके लिए प्रबंधन ने विभिन्न तिथियों में इंटरव्यू लिया था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंटरव्यू हुआ था। संबंधित सहायक कंपनियों में इसकी व्यवस्था की गई थी।
जारी प्रोन्नति आदेश में कहा गया है कि तय समय के भीतर पदोन्नत पद पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। ऐसा नहीं करने पर प्रोन्नति आदेश रद्द माना जाएगा।
जीएम के पद पर योगदान देने के बाद अधिकारियों को वेतन, ग्रेच्युटी, पेंशन, लिव इनकैशमेंट सहित कई तरह के आर्थिक लाभ भी मिलेंगे। ओहदा बढ़ जाएगा। मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होती है।
इन अफसरों को मिला प्रमोशन
सिविल

ईएंडएम

उत्खनन

जूलॉजी

ईएंडटी

सीपी

सिस्टम

पर्यावरण

माइनिंग



फाइनांस

मेडिकल (जीडीएमओ)

मेडिकल (स्पे.)

पर्सनल

एमएंडएस

एमएम
