सेन्टेवीटा में अस्पताल कर्मियों के बच्चों के लिए हुई चैरिटी इवेन्ट पार्टी

झारखंड
Spread the love

  • खेल, मनोरंजन एवं उपहार की आकर्षक व्यवस्था

रांची। सेन्टेवीटा अस्पताल प्रबंधन ने कर्मियों के बच्चों के लिए 13 मई की शाम चैरिटी इवेन्ट पार्टी का आयोजन किया। पार्टी का आयोजन अस्पताल परिसर में ही किया गया था।

चैरिटी इवेन्ट में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल और मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही बच्चों को उनके इच्छानुसार उपहार भी बांटे गए।

सेन्टेवीटा की इडी श्रीमती रेशमा साहू ने कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लि‍या। बच्चों को प्रोत्साहित भी कि‍या। उनका मानना है कि बच्चों की छोटी-छोटी इच्छाओं की पूर्ति करने की उनकी एक छोटी सी कोशिश है।

बच्चों ने इस इवेन्ट का बहुत आनंद उठाया। पार्टी में उनके लिए मैगी, चिप्स, आइसक्रीम, कोल्ड-ड्रींक एवं अन्य खाने-पीने के आइटम्स रखे गए थे। सभी बच्चों समेत अस्पतालकर्मी भी बहुत खुश हुए।