केरल। बड़ी खबर केरल से आयी है, जहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और नेवी ने शनिवार को केरल के कोच्चि तट से 12,000 करोड़ रुपए की 2,500 किग्रा की बड़ी खेप पकड़ी है। एजेंसियों का दावा है कि ये भारत में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप है।
अधिकारियों ने कहा कि ड्रग्स एजेंसी और भारतीय नौसेना के संयुक्त छापे में एक पाकिस्तानी नागरिक को भी हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई अफगानिस्तान से समुद्र के रास्ते भारत में होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान ‘ऑपरेशन समुद्रगुप्त’ के तहत की गई है।
NCB के अनुसार, मेथामफेटामाइन को ‘डेथ क्रीसेंट’ के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये बताई गई है। यह पहली बार है, जब किसी भारतीय एजेंसी ने ड्रग्स ले जा रहे “मदर शिप” को इंटरसेप्ट किया है।