CCL : राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में बोले डीपी, आधुनिक तकनीकी का करें उपयोग

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी रांची के दरभंगा हाउस स्थित सीसीएल (CCL) में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक 12 मई को हुई। इसकी अध्‍यक्षता सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने की। इस अवसर पर मुख्‍यालय एवं क्षेत्र के राजभाषा के नोडल अधिकारी एवं अन्‍य उपस्थित थे।

निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर और सुगमता से इसे प्रयोग में लाया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दी जनसामान्‍य की भाषा है। इस दृष्‍टीकोण से अधिक से अधिक सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं पत्राचार हिन्‍दी में ही करें। इसके लिए अपने अधिनस्‍थ कर्मियों को भी प्रेरित करें।

बैठक में सहायक प्रबंधक (राजभाषा) दिविक दिवेश ने पावर प्‍वाइंट प्रजेंटेशन के माध्‍यम से राजभाषा कार्यान्‍वयन से संबंधित रिपोर्ट को प्रस्‍तुत किया। अस अवसर विशेष पर हिन्‍दी में सर्वश्रेष्‍ठ प्रर्दशन करने वाले विभागों एवं क्षेत्रों को पुरस्‍कृत किया गया।

बैठक का संचालन विभागाध्‍यक्ष (राजभाषा) संजय कुमार ने किया। बैठक को सफल बनाने में प्रबंधक (सचिवालय/राजभाषा) बली राम सिंह, दिविक दिवेश एवं अन्‍य का सक्रिय सहयोग रहा।