नई दिल्ली। कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल के नए डीपी एमसीएल के जीएम पीबी रेड्डी होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी है।
बोर्ड ने इस पद के लिए 12 मई को इंटरव्यू किया। इसमें रेड्डी सहित विभिन्न कंपनी के 8 अधिकारी शामिल हुए। इसके बाद रेड्डी के नाम की अनुशंसा बोर्ड ने की। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे।
इंटरव्यू में एसईसीएल के जीएम हेमंत शरद पांडेय, एमसीएल के जीएम पीबी रेड्डी, ईसीएल के जीएम विनय सहगल, डब्ल्यूसीएल के जीएम पी नरेंद्र कुमार, बीसीसीएल के जीएम दिलीप कुमार बेहरा और विद्युत साहा, इंडियन ऑडिनेंस फैक्ट्रीज सर्विस के एजीएम अंजन कुमार मिश्र और आयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड के सीनियर वीपी एचएम बरेजा शामिल थे।