BIHAR: कटिहार में भीषण अगलगीः 65 घर जलकर राख, एक साल की मासूम की मौत 

बिहार देश
Spread the love

कटिहार। बिहार के कटिहार से दुखद और बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में स्थित चौकिया पहाड़पुर पंचायत के वार्ड नंबर दस दाताराम टोला में रविवार की सुबह भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। यहां 35 परिवारों के 65 घर जलकर खाक हो गए।

बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान चिंगारी की वजह से आग लग गई। इसमें एक-एक साल की मासूम की मौत हो गई। इसके बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है। मृतका की पहचान दुलाल चौधरी की बेटी चंदा कुमारी के रूप में की गई है। इसके अलावा कई मवेशी भी इस अगलगी की घटना का शिकार हो गए।

जानकारी के अनुसार चिंगारी से आग लगी थी। इसके बाद इसने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि पीड़ित परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया। इसमें उनका नकद, कपड़ा, फर्नीचर के साथ अन्य कीमती सामान शामिल है।

हालांकि, करीब 12 परिवारों ने अपने घरों को तोड़कर अलग कर लिया था। इस वजह से उनका सामान जलने से बच गया। बताया जा रहा है कि 20 मई को भी इस प्रखंड में भीषण अगलगी की घटना हुई थी। इसमें भी लोगों को भारी नुकसान हुआ था।