BCCL : बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर नया निर्देश जारी

झारखंड
Spread the love

धनबाद। झारखंड के धनबाद स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल (BCCL) ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस को नया निर्देश जारी किया है। इसका पालन करने का निर्देश दिया है। इसकी अनदेखी करने पर कर्मियों को अनुपस्थित समझा जाएगा।

बीसीसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय कुसुंडा क्षेत्र और क्षेत्र की सभी इकाईयों में कार्यरत कर्मियों इस बारे में सूचित किया गया है। कर्मियों से कहा गया है कि वे कार्य अवधि प्रारम्भ होने के 30 (तीस) मिनट पहले से 30 (तीस) मिनट बाद तक और कार्य अवधि समाप्त होने के बाद अपनी उपस्थिति‍ बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज कर ले। अन्यथा आपको अनुपस्थित समझा जाएगा।

कुसुंडा क्षेत्र के उप प्रबंधक (कार्मिक/(कार्मिक/प्रशासन) ने 5 मई जारी आदेश में कहा है कि इस कार्यालय द्वारा 4 मई को निर्गत सूचना को रद्द समझा जाए। यह आदेश सक्षम पदाधिकारी के निर्देश से निर्गत किया जाता है।

जानकारी हो कि प्रबंधन ने 1 मई से वेतन को बायोमेट्रिक अटेंडेंस से जोड़ दिया है। इसके आधार पर बनने वाली हाजिरी के अनुसार ही कर्मियों को वेतन का भुगतान किया जाएगा।