राष्‍ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की एजेंडा मीटिंग, ये मांगें रखी

झारखंड
Spread the love

पलामू। राष्‍ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की एजेंडा मीटिंग एनटीपीसी केरेडारी कोल परियोजना के महाप्रबंधक फैज तैयब और चट्टीबारीयातु कोल परियोजना के महाप्रबंधक अनीमेष जैन के साथ महाप्रबंधक कार्यालय सिकरी साइड में 6 मई को हुई। यूनियन ने प्रबंधन के समक्ष कई मांगों रखीं। दोनों महाप्रबंधकों का स्‍वागत किया।

प्रबंधन की ओर से केरेडारी कोल परियोजना के महाप्रबंधक फैज सैयद एवं चट्टी बारियातू के महाप्रबंधक अनिमेष जैन एवं अपर महाप्रबंधक संभल एवं अपर महाप्रबंधक इत्यादि एनटीपीसी की ओर से उपस्थित थे।

इस मीटिंग में यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद जहूर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सफर राजा, परियोजना सचिव मोहम्मद इम्तियाज, क्षेत्रीय संयुक्त सचिव लियाकत हुसैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छोटन सिंह, क्षेत्रीय सह सचिव सरफुद्दीन एवं शकल दुबे और मोहम्मद सिराज एवं प्रकाश सिंह एवं रवि इत्यादि उपस्थित थे।

प्रबंधन के समक्ष ये मांगें रखी

विस्थापित परिवार को अविलंब नौकरी और मुआवजा दि‍या जाए।

विस्थापित गांव में अबिलंब बिजली दी जाए।

रोड में पानी का छिड़काव हो और रोड बनाई जाए।

विस्थापित गांव के 75% लोकल लोगों की बहाली की जाए।

माइन्स एक्ट का पूरी तरह पालन किया जाए।

विस्थापितों को मुआवजा देने के लिए ऑफिस ऑफिस चक्कर नहीं लगवाया जाए।

विस्थापितों की गाड़ी ही माइंस में रखी जाए।

अच्छा स्कूल और अच्छा अस्पताल बनाया जाए।

मजदूरों का क्वार्टर दिया जाए।

मजदूरों को ड्यूटी आने-जाने के लिए बस का इंतजाम हो।

मजदूरों को हाई पावर कमेटी का वेतन दिया जाए।

समय पर बोनस दिया जाए।

समय पर टोपी, जूता, तौलिया, टॉर्च दिया जाए।

प्रति टन गांव के लोगों को पैसा ट्रांसपोर्टर्स से दिलाया जाए।

विस्थापितों को ऋत्विक कंपनी एवं बीजीआर कंपनी से प्रोत्साहन राशि दिलाई जाए।

चट्टीबारीयातु कोल माइंस में बहाल बाहरी लोगों को अभिलंब हटाया जाए।

विस्थापितों को उसके बदले रखा जाए।

बिचौलिया गिरी समाप्त की जाए।

दो करोड़ तक का काम विस्‍थापितों को दिया जाए।

प्रदूषण पर रोक लगाई जाए।

सिकरी से लेकर टंडवा तक मेन रोड में पानी का छिड़काव किया जाए।

केरेडारी से पगार जाने वाले रास्ते में लाइट लगाई जाए।