छत्तीसगढ़। एसईसीएल (SECL) के कोरबा क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता बरपाली (सरग्बुन्दिया) की टीम रही। ग्रामीण युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
कोरबा के क्षेत्रीय महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में कोरबा क्षेत्र के ढेलवाडीह उपक्षेत्र में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 12 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 अप्रैल को खान प्रबंधक (ढेलवाडीह खदान, डीएसबी उपक्षेत्र) ने किया। समापन 16 अप्रैल, 2023 को उपक्षेत्रीय प्रबंधक (डीएसबी उपक्षेत्र, कोरबा क्षेत्र) द्वारा किया गया।
इस जिला स्तरीय ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता (रूरल स्पोर्ट्स) में बांगो (माचाडोली), सिंघिया, सुत्तर्रा, तुमान, बरपाली (सरगबुन्दिया), बिन्झरीभांटा (हरदीबाजार), जमनीपाली, अगारखार, धोधिपारा (बाल्को), मानिकपुर बस्ती, कारुमौहा, ढेलवाडीह की 12 टीमों ने हिस्सा लिया।
सभी टीम के खिलाडियों को एसईसीएल प्रबंधन द्वारा मोमेंटो एवं जर्सी सेट दिया गया। उनके लिए स्वल्पाहार, भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। प्रतियोगिता में 11 मैच खेले गये।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच 16 अप्रैल, 2023 को ढेलवाडीह बनाम बरपाली (सरग्बुन्दिया) के बीच खेला गया। इसमें बरपाली (सरग्बुन्दिया) की टीम विजयी रही। विजेता टीम को 7777 रुपये और उप विजेता टीम को 3333 रुपये का नकद पुरुस्कार दिया गया।