मई में देश में लॉकडाउन लगने का किया जा रहा दावा, जानें सच

नई दिल्ली देश पोस्टमार्टम
Spread the love

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है।

हर दिन करीब 10 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। इसमें दिल्‍ली से सर्वाधिक हैं।

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्‍यों से निगरानी करने की बात कही है।

इसके मद्देनजर कोरोना से निपटने को लेकर एक साथ पूरे देश में मॉक ड्रिल भी किया गया था।

इस बीच एक YouTube चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने के कारण मई में भारत में लॉकडाउन लगेगा।

PIB ने उक्‍त चैनल के दावे का Fact Check किया है।

इसमें बताया गया है कि यह दावा फर्जी है।

केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाने की कोई घोषणा नहीं की गई है।

लोगों से ऐसे फर्जी खबरों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की गई है।

उनसे यह भी आग्रह किया गया है कि ऐसी खबरों को आगे शेयर नहीं करें।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं।

अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेंजे।