Jharkhand : अप्रैल में ये टीम करेगी स्‍कूलों का निरीक्षण, देखें पूरी लिस्‍ट

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड (Jharkhand) के सरकारी स्‍कूलों का अप्रैल में निरीक्षण करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। चर्चा के बिंदु भी तय कर दिए गए हैं। भ्रमण करने के बाद दल को विस्‍तृत निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने आदेश जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत समग्र शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों एवं मध्याह्न भोजन योजना का संचालन किया जा रहा है। ये दोनों योजनाएं केंद्र प्रयोजित है, जिनका सतत निरीक्षण/पर्यवेक्षण किये जाने की आवश्यकता है। इसके लिए पदाधिकारी/कर्मियों का दल गठित किया जाता है। दल के सामने अंकित जिला का भ्रमण अप्रैल, 2023 माह में किये जाने के लिए आवंटित किया जाता है।

निदेशक ने कहा है कि भ्रमण के क्रम में निम्न गतिविधियों की समीक्षा विद्यालय/प्रखंड स्तर पर की जायेगी। जिला स्तर पर गतिविधियों के संचालन में तीव्रता प्रदान करने के लिए जिले के पदाधिकारियों को भ्रमण में पाई गई स्थिति से अवगत कराया जाना है।

इन बिंदुओं पर चर्चा

  • आरटीई-2009 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत कोटा, नया नामांकन, पूर्व में नामांकित विद्यार्थियों का कक्षावार प्रोन्नति की स्थिति
  • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय/झारखंड बालिका आवसीय विद्यालय/नेताजी
  • सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय/80 उत्कृष्ट विद्यालय
  • मध्याह्न भोजन योजना
  • विद्यालय के पोषक क्षेत्र में 6 से 18 आयुवर्ग की जनसंख्या एवं विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या
  • ई-विद्यावाहिनी में शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति
  • विद्यालयों में आधारभूत संरचना की स्थिति
  • ई-विद्यावाहिनी में वर्ष 2022-23 तक बच्चों के आंकड़ों का संधारण
  • यू-डायस प्लस में वर्ष 2022-23 के आंकड़ों का समेकन

ये निर्देश भी जारी

  • फरवरी-2023 में किये गये भ्रमण में प्राप्त issues की समीक्षा की जायेगी कि कितने बिन्दु पर सुधार हुआ है।
  • संबंधित पदाधिकारी, कर्मी जिला भ्रमण के क्रम में आबंटित जिला के यथासंभव विद्यालयों, क्षेत्रीय कार्यालयों, प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण/अनुश्रवण/समीक्षा करेंगे। निरीक्षण/अनुश्रवण/समीक्षा कार्य 14 अप्रैल से 28 अप्रैल, 2023 के बीच किया जाना है। किसी भी जिले में कम से कम दो दिनों का भ्रमण किया जायेगा। परिभ्रमण के लिए पूर्व में उपलब्ध कराये गये निरीक्षण प्रपत्र का उपयोग किया जायेगा।
  • भ्रमण के लिए शुक्रवार एवं शनिवार को प्राथमिकता दी जा सकती है। प्रत्येक तृतीय शनिवार को विद्यालयों में अवकाश होते हैं। प्रत्येक दल द्वारा प्रतिमाह दो जिलों का भ्रमण किया जाना है।

ये है जिलावार टीम