प्रयागराज पहुंचने से पहले ही माफिया डॉन अतीक अहमद पर एक्शन शुरूः ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में कई ठिकानों पर मारा छापा

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। माफिया डॉन अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उसे गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। पुलिस का काफिला उसे लेकर झांसी पहुंच चुका है। शाम तक वह प्रयागराज पहुंचेगा, लेकिन उसके यहां आने से पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक्शन शुरू हो चुका है।

प्रयागराज में अतीक के कई ठिकानों पर ईडी ने एकसाथ छापेमारी की है। माना जा रहा है कि एजेंसियों ने अब अतीक के आर्थिक साम्राज्य को खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है। अतीक अहमद के खिलाफ ईडी ने पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर रखा है।

बताया जा रहा है कि अतीक अहमद की तो संपत्ति पुलिस से बची है, उसे ईडी जब्त कर सकती है। पुलिस पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक की कई संपत्तियों को जब्त कर चुकी है। अतीक अहमद की करोड़ों की प्रॉपर्टी चिह्नित की जा चुकी है। दूसरे शहरों की प्रॉपर्टी पर भी ईडी की नजर है।

आपको बता दें कि इस केस में ईडी ने पहले चरण में अतीक अहमद की आठ करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की थी। ईडी अतीक के कई बैंक खाते भी सीज कर चुकी है। ईडी की टीम अतीक अहमद का प्रयागराज के अलावा दिल्ली और नोएडा में मिले मकानों का सत्यापन कर रही है।