Jharkhand : आठवीं बोर्ड परीक्षा के दिन भी परीक्षार्थियों को मिलेगा मध्याह्न भोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड (Jharkhand) के सरकारी स्‍कूलों की आठवीं बोर्ड परीक्षा के दिन भी परीक्षार्थियों को मध्‍याह्न भोजन मिलेगा। इसका आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने जारी किया है। प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी ने इसकी सूचना सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है।

जारी आदेश में निदेशक ने कहा है कि 13 अप्रैल, 2023 को आठवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाना है। पूर्व की भांति परीक्षा आयोजन के दिन सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

निदेशक ने कहा है कि परीक्षा खत्‍म होने के बाद सभी परीक्षार्थी मध्याह्न भोजन ग्रहण करेंगे। उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र रहने की स्थिति में निकटतम मध्य विद्यालय में परीक्षार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन का आयोजन किया जाएगा।