वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। भारत के अधिकतर शहरों में लोग गाड़ी बेतरतीब ढंग से खड़ा कर देते हैं।
गाड़ी ठीक से खड़ा करने की सलाह देने पर कई बार विवाद हो जाता है। स्थिति मारपीट तक पहुंच जाती है।
गाड़ी ठीक से खड़ी नहीं करने पर कई बार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी का प्रकाश में आया है।
यहां एक व्यक्ति ने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी थी। इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत होने लगी।
परेशानी होने पर सड़क पर खड़ी गाड़ी की फोटो खींचकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बीच सड़क पर खड़ी गाड़ी की फोटो वायरल होता देख पुलिस मौके पर पहुंच गई।
वहां पहुंचने पर पुलिस ने पहले चालक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद 2500 रुपए का चालान थमा दिया।
दरअसल, गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी की गई थी। गाड़ी की वजह से जाम लग गया था।
- खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं।
- अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेंजे।