प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया (बोकारो)। पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने झारखंड सहित बेरमो कोयलांचल में बड़े पैमाने पर हो रही कोयला चोरी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल में इन दिनों अपराधियों सहित कोयला-लोहा चोरों की चांदी है। इस मुद्दे को लेकर जल्द ही वह ईडी प्रमुख से मिलेंगे। इसपर रोक लगाने की मांग करेंगे।
सिंह ने कहा कि बार-बार जिले के उच्च अधिकारीयों को कोयला-लोहा चोरी की सूचना उन्होंने दी, पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे कोयला-लोहा तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वे बेखौफ होकर बेरमो अनुमंडल के पैक नारायणपुर, नवाडीह, बोकारो थर्मल, कथारा ओपी, पेटरवार, महुआटाड, जगेश्वर बिहार और बेरमो थाना क्षेत्र से प्रति दिन बड़े पैमाने पर कोयला की तस्करी कर रहे हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि वह लगातार पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक सहित संबंधित थाना प्रभारी को भी सूचना देते रहे हैं। हालांकि जब तक पुलिस संबंधित स्थान पर पहुंचती हैं, तब तक अवैध कोयला लदी गाड़ियां वहां से गायब हो जाती है।
सिंह ने कहा कि अगर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाएगी तो वे फिर से गाड़ियों को पकड़कर पुलिस को सौंपने पर मजबूर हो जाएंगे। उन्होनें कहा कि पूरे राज्य में कोयला लोहा की लूट मची है। इसे ना कोई देखने वाला है और ना ही कोई सुनने वाला है।
पूर्व मंत्री ने कहा बीती रात अवैध कोयला लदे 5 ट्रकों की सूचना पर बिष्णुगढ़ पुलिस ने जांच के लिए रोक लिया है। उक्त सभी गाडियां बेरमो कोयलांचल की ही बताई जा रही है। इसी प्रकार चलकारी से 6 अवैध कोयला लदा ट्रक आराम से निकल गया।
खेतको से प्रतिदिन खुले आम कोयला चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। गोमिया के महुआटांड और जागेश्वर बिहार थाना में तो कोयला तस्करी के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर वह जल्द ही सीबीआई, सीआईडी और ईडी प्रमुख से मिलेंगे। राज्य में हो रही लूट की जानकारी देते हुए इसपर रोक लगाने की बात करूंगा।