Coal India : कोलकाता। कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौते के लिए गठित जेबीसीसीआई की बैठक 18 अप्रैल को कोलकाता में होगी। इसका नोटिस 3 अप्रैल को जारी किया गया है। इसकी सूचना संबंधित यूनियनों को भी दी गई है। बैठक के हंगामेदार होने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक 11 बजे से कोलकाता में होगी। इस बैठक में वेतन समझौते पर बनी सहमति का एप्रूवल अब तक नहीं मिलने पर हंगामा होने की आशंका है। प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमति बने करीब तीन महीने हो गए हैं। इसे लेकर कई यूनियन धरना-प्रदर्शन कर चुकी है। कुछ ने आंदोलन की धमकी भी दी है।
इस मुद्दे कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल और निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन पिछले दिनों केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिले थे। उनके चर्चा की थी। जेबीसीसीआई की बैठक में यह मामला उठने पर वह इसका जवाब भी देंगे।
कामगारों को 19 प्रतिशत एमजीबी देने पर सहमति बनी है। उसमें भत्ते को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी। डीपीई के मुद्दे पर हंगामा नहीं होने पर बैठक में भत्ते सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है।