बंगाल भाजपा में भगदड़, गंगाजल छिड़ककर TMC में लौटे 300 कार्यकर्ता

अन्य राज्य
Spread the love

कोलकाता। बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से राज्य में उल्टी गंगा बह रही है। जहां पहले TMC में भगदड़ मची हुई थी, अब उलटा बीजेपी के साथ हो रहा है। ममता बनर्जी की दोबारा सत्ता में लौटने के साथ TMC छोड़ भाजपा में गए नेताओं और कार्यकर्ताओं की घर वापसी शुरू हो गई है।

मुकुल रॉय की घर वापसी के बाद ग्राउंड लेवल के भाजपा कार्यकर्ता भी टीएमसी में लौटने लगे हैं। ताजा मामला बीरभूम जिले का है जहां एक साथ 300 बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी में लौट आए। ये सभी स्थानीय TMC कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठे थे। इनकी मांग थी कि उन्हें पार्टी में वापस लिया जाए। यह भूख हड़ताल सुबह 8 बजे शुरू हुआ और यह तीन घंटे तक चला। इन्हें टीएमसी में शामिल कराने के वक्त गंगाजल से शुद्ध किया गया। एक कार्यकर्ता ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने से हमें फायदा के बदले नुकसान हुआ। हम अपनी इच्छा से दोबारा वापस आना चाहते थे।