ऑक्सीजन मॉक ड्रिल से नहीं था 16 मौतों का संबंध, आगरा के अस्पताल को क्लीन चिट

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित पारस हॉस्पिटल में अप्रैल में ऑक्सीजन की कमी से 22 मरीजों की मौत के मामले की जांच रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस कथित वायरल वीडियो के आधार पर ऑक्सीजन की कमी से 22 मरीजों की मौत का दावा सही नहीं है। वीडियो में हॉस्पिटल संचालक डॉ अरिंजय जैन को यह कहते हुए सुना गया था कि ऑक्सीजन की कमी है, इसलिए मॉक ड्रिल कर ली जाए ।

वायरल वीडियो में हॉस्पिटल संचालक के 22 मरीजों के छंटने के कथन का तात्पर्य लोगों ने मौत से लगाया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया था। अब इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट सामने आ गई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार ऑक्सीजन की कमी से पारस हॉस्पिटल में किसी की भी मौत नहीं हुई थी। जांच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में पारस हॉस्पिटल समेत सभी अस्पतालों में उपलब्ध था। रिपोर्ट में 16 मरीजों की मौत का जिक्र करते हुए उनकी लिस्ट भी पेश की गई है, इसमें कहा गया है कि 14 मरीजों की हालत अत्यंत गंभीर थी। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद भी पारस हॉस्पिटल को सील किया जा चुका है। हॉस्पिटल का लाइसेंस भी निलंबित हो चुका है।