मल्लिकार्जुन खड़गे तक पहुंची नेशनल हेराल्ड केस की जांच, ED ने की पूछताछ

अपराध देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस की जांच कांग्रेस के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तक पहुंच गई। प्रवर्तन निदेशालय ने आज खड़गे से पूछताछ की है। उन्हें ईडी ने समन जारी कर पेश होने को कहा था।

बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया था कि यंग इंडिया लिमिटेड ने गलत तरीके से नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों का अधिग्रहण कर लिया है। एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड कंपनी नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाश करती रही है।

इस कंपनी की स्थापना देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1937 में की थी। यह अखबार कांग्रेस पार्टी का मुखपत्र रहा है। 2008 में 90 करोड़ रुपये के कर्ज के चलते इस अखबार को बंद करना पड़ा था।

सुब्रमण्यन स्वामी का आरोप था कि यंग इंडिया लिमिटेड के जरिए कांग्रेस नेताओं ने 2,000 करोड़ रुपये तक की संपत्ति हथिया ली। कांग्रेस कहती रही है कि यंग इंडिया लिमिटेड का मकसद प्रॉफिट कमाना नहीं है बल्कि इसका गठन चैरिटी के लिए किया गया है।