- विद्यालय प्रबंध समिति और अभिभावकों की संयुक्त बैठक
रांची। राजकीयकृत उर्दू प्राथमिक विद्यालय (खिजूरटोली, कांके, रांची) की विद्यालय प्रबंध समिति और अभिभावकों की संयुक्त बैठक 26 मार्च को विद्यालय भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शादाब कैशर ने की।
बैठक में प्रधानाध्यापक नसीम अहमद ने बताया कि वार्षिक परीक्षा नजदीक है। ऐसे में छात्रों की वर्ग कक्ष में नियमित उपस्थिति अनिवार्य है। छात्रों की नियमित उपस्थिति नहीं रहने पर कई तरह की दुश्वारियां छात्रों के समक्ष उत्पन्न होती है।
विद्यालय के 119 छात्रों को 1500 की दर से उनके बैंक खाते में छात्रवृति की राशि भेजी गई है। सभी छात्रों को विद्यालय से पोशाक मुहैया किया गया।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में पुस्तकालय के तहत रूम टू रीड दिल्ली और झारखंड टीम द्वारा भ्रमण किया गया। इस दौरान भाषा कालांश, पुस्तकालय कालांश को देखा। शिक्षकों के साथ चर्चा की। विद्यालय के बेहतर संचालन के लिए टीम ने प्रशंसा की।
वर्ग प्रथम के नामांकित 25 छात्रों में हिंदी में शत-प्रतिशत लिखने और पढ़ने आने वाले 23 बच्चों को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया। छात्रों को हिंदी में बेहतर प्रदर्शन कराने वाले सहायक शिक्षक सुभाष उरांव को भी सम्मानित किया गया।
बैठक में नसीम अहमद, सुभाष उरांव, शहजादा शमशाद बेगम, समीउल्लाह अंसारी, इरफाना बेगम, गुड़िया देवी, सैफुन खातून, रूबी खातून, कसीदा खातून, शबनम परवीन, मिन्हाजुल इस्लाम, फिरोज अंसारी, जसीम अंसारी, फिरोजा खातून, मुस्तरी बेगम आदि लोग उपस्थित थे।