बोर्ड परीक्षा को लेकर रांची उपायुक्त ने की खास पहल, अफसरों को दिए ये निर्देश

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। बोर्ड परीक्षा को लेकर रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने खास पहल की है। परीक्षार्थियों को दिक्‍कत नहीं हो, इसके लिए अफसरों को खास निर्देश दिए हैं।

उपायुक्‍त ने CBSE एवं ICSE Board की परीक्षा को लेकर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगम करने के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक, यातायात प्रथम और द्वितीय एवं शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं।

वर्तमान में Central Board of Secondary Education (CBSE) और Indian Certificate of Secondary Education (ICSE) बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा चल रही है। यह 15 फरवरी एवं 27 फरवरी, 2023 से रांची जिला अन्तर्गत विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आरम्भ हो चुकी है। परीक्षा की अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2023 है।

उपायुक्‍त ने कहा कि इस पूरी अवधि में छात्रों को परीक्षा केन्द्रों पर जाने के क्रम में ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए निर्धारित समय पूर्वाह्न 10.30 बजे से पूर्व सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखें। इस बाबत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्‍त ने दिया।